प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिला दिवस पर अपने “X” हैंडल पर रायसेन जिले की पीएम स्वनिधि योजना की हितग्राही श्रीमती सुशीला बाई की कहानी पोस्ट की गई है, कि पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पाकर किस प्रकार सुशीला बाई ने बांस से विभिन्न सामग्री बनाने के अपने पुश्तैनी व्यवसाय को बढ़ाया और अब आर्थिक उन्नति की और अग्रसर हैं।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्रीमती सुशीला बाई की कहानी पोस्ट करते हुए लिखा कि पीएम स्वनिधि योजना ने गरीब से गरीब कामगारों के जीवन में भी नई खुशियां भरी हैं। इनमें बड़ी संख्या में हमारी माताएं-बहनें भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने “X” हैंडल पर रायसेन जिले की पीएम स्वनिधि योजना की हितग्राही श्रीमती सुशीला बाई की कहानी पोस्ट की।


