भोपाल। गुना जिले के चाचौड़ा से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका मीणा (Priyanka Meena) का अनोखा अंदाज दिखाई दिया है। प्रचार के दौरान खेत में सोयाबीन की फसल काटती हुई नजर आ रही हैं। कई लोगों ने कहा कि वे वोट की फसल काटने के लिए ऐसा कर रही हैं। वोटरों को लुभाने के लिए प्रचार का हर तरीका आजमा रही हैं। आपको बता दें कि प्रियंका मीणा के पति आईआरएस अधिकारी हैं और वर्तमान में नई दिल्ली में इनकम टैक्स कमिश्नर हैं।


