बॉलीवुड सितारों के फैशन शो में जलवा बिखेरने के बीच, हाल ही में बड़ौदा की महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ ने अपने शाही अंदाज से सबका ध्यान खींचा। वह एक बेहद खूबसूरत पुरानी साड़ी पहनकर रैंप पर उतरीं, जिसने सबकी निगाहें उन पर टिका दीं।यह खास साड़ी 1985 में न्यूयॉर्क के मेट म्यूजियम में आयोजित ‘रॉयल इंडिया’ प्रदर्शनी का हिस्सा थी।
प्रदर्शनी के बाद इसे संभाल कर रख दिया गया था। इतने सालों बाद, महारानी राधिकाराजे ने इसे फिर से दुनिया के सामने पेश किया, और उनके इस देसी व शाही लुक ने फैशन जगत में एक नई चर्चा छेड़ दी है।