बिहार में राजनीतिक सरगर्मी के बीच नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है। इसी कड़ी में, जनशक्ति जनता पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर तंज कसा है।
तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा:”हो सकता है कि राहुल गांधी को विदेश ज्यादा पसंद हो।””वे भारत से, बिहार की मिट्टी से थक चुके हों।
“उन्होंने आगे कहा कि “शायद ताजगी के लिए विदेश गए हों।”तेज प्रताप यादव के इस बयान ने बिहार की राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने इस बात पर कटाक्ष किया है कि बिहार में सियासी गहमागहमी के बीच राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं।