कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजीव–सोनिया गांधी के करीबी माने जाने वाले शकील अहमद ने पार्टी और उसके शीर्ष नेतृत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का “सबसे डरपोक पॉलिटिशियन” करार दिया है। शकील अहमद के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।शकील अहमद ने कहा कि राहुल गांधी मज़बूत और अनुभवी कांग्रेसी नेताओं से डरते हैं और पार्टी में नए चेहरों को तरजीह देते हैं। उनके मुताबिक, पार्टी के भीतर जिन नेताओं की जमीनी पकड़ मजबूत है, उन्हें हाशिये पर धकेला जा रहा है, जबकि अनुभवहीन लोगों को आगे बढ़ाया जा रहा है।उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर भी परोक्ष हमला करते हुए कहा कि वे सिर्फ नाम के अध्यक्ष हैं और पार्टी की असली कमान राहुल गांधी के हाथों में है। शकील अहमद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी “बॉस वाली फीलिंग” पसंद करते हैं और निर्णय लेने की प्रक्रिया पूरी तरह उनके नियंत्रण में रहती है।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र खत्म होता जा रहा है और वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी पार्टी को कमजोर कर रही है। उनके अनुसार, इसी कारण पार्टी लगातार चुनावी नुकसान झेल रही है और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं में निराशा बढ़ रही है।