Tuesday, July 1, 2025
HomePoliticsRahul Gandhi To State Congress Presidents Keep Aggressive Approach Against Bjp Pcc...

Rahul Gandhi To State Congress Presidents Keep Aggressive Approach Against Bjp Pcc Ta | प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों से बोले राहुल- BJP के खिलाफ अपनाएं आक्रामक रुख



कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की प्रदेश इकाइयों के प्रमुखों और विधायक दल के नेताओं से कहा कि वे अपने राज्यों में बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाएं और बेरोजगारी, कृषि संकट और केंद्र की दूसरी ‘विफलताओं’ से जनता को अवगत कराए. सूत्रों के मुताबिक गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक में यह बात कही.

बैठक के बाद गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज मैंने विधायक दल के नेताओं और पीसीसी अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान हर राज्य में हमारी चुनावी तैयारियों और रणनीति की समीक्षा की.’ उन्होंने कहा, ‘हमने आगामी चुनावों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. मैं बैठक में शामिल होने की खातिर दिल्ली आने वाले नेताओं का धन्याद करता हूं.’

बैठक में मौजूद रहे कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने बैठक में शामिल नेताओं से कहा कि बीजेपी के खिलाफ देश में आक्रामक रुख अपनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी की सरकारें हैं वहां हुए भ्रष्टाचार को आक्रामकता से साथ उठाएं.’

उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सकार की विफलताओं विशेषकर बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे को जनता के बीच जोर-शोर से उठाने के साथ यूपीए-1 और यूपीए-2 की उपलब्धियों के बारे में भी बताएं.’




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100