भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनावों की तैयारी के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। पार्टी के सभी 71 जिलाध्यक्षों को हिल स्टेशन पचमढ़ी में 10 दिनों का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह ट्रेनिंग कैंप 2 से 12 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता जैसे राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे। राहुल गांधी इन जिलाध्यक्षों के साथ व्यक्तिगत रूप से वन-टू-वन बातचीत करेंगे और उनके जिलों की सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों को समझने की कोशिश करेंगे।


