नई दिल्ली: अमेरिका द्वारा भारत के कुछ उत्पादों पर 50% तक टैरिफ लगाने की खबरों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे ‘आर्थिक ब्लैकमेल’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “ट्रंप का 50% टैरिफ आर्थिक ब्लैकमेल है। यह भारत को एक अनुचित व्यापार समझौते के लिए धमकाने का एक प्रयास है।” उन्होंने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी को अपनी कमजोरी को भारतीय जनता के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए।
“राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधों में तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने इस मुद्दे को सीधे तौर पर पीएम मोदी की नीतियों से जोड़ते हुए सरकार से इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की है।