छतरपुर, मध्य प्रदेश: छतरपुर जिले में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। खजुराहो और आसपास के इलाकों में नदियां उफान पर हैं, सड़कें डूब गई हैं और कई जगह लोग बाढ़ में फंस गए हैं, जिसके चलते लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
खजुराहो में युवक को बचाया,बमीठा-खजुराहो रोड पर बस फंसी
खजुराहो में भारी बारिश के कारण एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, बमीठा-खजुराहो रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास पानी भरने से आवागमन बाधित हो गया। पुल के नीचे यात्रियों से भरी एक बस फंस गई, जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
कुटिया-दिदोनिया में 5 लोग धसान नदी में फंसे, बचाव का इंतजार
सटई तहसील के ग्राम कुटिया-दिदोनिया में धसान नदी के तेज बहाव के बीच पांच लोग फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग तुलसा कुशवाहा को बचाने के लिए नदी में उतरे थे और अचानक पानी का स्तर बढ़ने से बीच में फंस गए। ये सभी बचाव दल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
छतरपुर-सागर रोड और नौगांव-बेलाताल पर भी बुरा हाल
छतरपुर-सागर रोड पर स्थित ग्राम चौका के पास नदी का पानी सड़क तक आ गया है, जिससे जियो पेट्रोल पंप तक जलभराव है और सागर रोड पर भी जाम लगा हुआ है। इसके अलावा, छतरपुर जिले के नौगांव-बेलाताल रोड पर धसान नदी भी उफान पर है, जहां लोग अपनी स्कूटी को कंधे या सिर पर रखकर पुल पार करने को मजबूर हैं, जो बेहद खतरनाक है।प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। क्या आप किसी और क्षेत्र की जानकारी जानना चाहेंगे?