- गोल बाजार थाना पुलिस पहुंची मौके पर, फॉरेंसिक टीम कर रही जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतेजार
- राज्य सरकार शराब बनाने वाले ब्रांड से ही बनवा रही हैंड सैनेटाइजर, बोतल पर शराब से मिलता-जुलता स्टीकर
दैनिक भास्कर
Apr 01, 2020, 01:14 PM IST
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में दो लोगों की मौत हो चुकी है। चर्चा है कि हैंडसैनेटाइजर को मृतकों ने शराब समझकर पी लिया था। घटना गोलबाजार इलाके के बांसटाल मुहल्ले की है। मृतकों की पहचान असगर हुसैन (42) और दिनेश सेंद्रे (45) है। अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से इन्हें अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी मुहल्ले के निवासी अयज कुंजाम की हालत नाजुक है, जिसका इलाज शहर के अंबेडकर अस्पताल में किया जा रहा है।
गोल बजार थाना के प्रभारी बनार्ड कुजूर ने बताया कि आस-पास के लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मृतक शराब पीने की आदि थे। पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन की वजह से शराब दुकानें बंद है। ऐसे में इन्होंने हैंडसैनेटाइजर को शराब समझकर पी लिया, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा, हम फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच कर रहे हैं। अगर मौत सैनेटाइजर पीने से हुई है तो हम बोतल भी तलाश रहे हैं।
शराब की बोतल से मिलती-जुलती ब्रांडिंग
सरकार ने रायपुर की डिस्टलरी को सैनेटाइजर बनाने की अनुमति दी थी। गोआ नाम की कंपनी ने इसे बनाया, इस पर अपनी ब्रांडिंग कर दी। इस ब्रांड की शराब दुकानों पर भी मिलती है। माना जा रहा है कि कुछ शराबी ब्रांड के नाम को देखकर गफलत में हैं। दूसरी तरफ सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य के सभी देशी-विदेशी शराब दुकानों, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन के रायपुर, बिलासपुर स्थित गोदामों सहित सभी जिलों में स्थित देशी शराब गोदामों को 7 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसमें सभी रेस्टोरेंट- होटल बार वगैरह भी शामिल हैं।
Source link


