- समेली पालनार साप्ताहिक बाजार स्थल में बड़ी संख्या में बैनर-पोस्टर को देख लोगों मे काफी दहशत है
- दरभा डिवीजन द्वारा लगाए गए पर्चों को कोई निकालने की हिम्मत नहीं जुटा रहा है
दैनिक भास्कर
Apr 02, 2020, 02:36 AM IST
नकुलनार. नक्सलियों ने पालनार सहित समेली, धनिकरका जैसी बीच बस्तियों में बैनर-पोस्टर से लगा दिया है। लॉकडाउन बीच नक्सलियों की गतविधियां अचानक दंतेवाड़ा जिले में बढ़ गई है। नक्सलियों ने पालनार, समेली, धनिकरका में लगाए गए बैनर-पोस्टरों में एनपीआर-एनआरसी और सीएए का विरोध किया है।
इस कानून को देश को तोड़ने वाला कानून बताया है। समेली पालनार साप्ताहिक बाजार स्थल में बड़ी संख्या में बैनर-पोस्टर को देख लोगों मे काफी दहशत है। दरभा डिवीजन द्वारा लगाए गए पर्चों को कोई निकालने की हिम्मत नहीं जुटा रहा है। कुआकोंडा थाना प्रभारी सलीम खाखा ने बताया कि बुधवार की सुबह जवानों को भेजकर बैनर-पोस्टर हटवा िदए गए हैं।
दंडकारण्य बंद का असर नहीं, सर्चिंग के दौरान 10 किलो का बम बरामद
नक्सलियों का एनपीआर के विरोध में बुधवार को दंडकारण्य बंद का आह्वान किया था। लेकिन उनके बंद का कोई असर नहीं पड़ा। नक्सलियों की दी गई चेतावनी के बाद भी सीआरपीएफ 231वीं बटालियन के जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। इस दौरान सांवली के पास सड़क के किनारे 10 किलो का बम बरामद किया सीआरपीएफ के डीआईजी डीएन लाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों की हर करतूत को ध्यान में रखते हुए जवान सर्चिंग पर निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बरामद बम को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया।
Source link