https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Wednesday, December 17, 2025
HomestatesChhattisgarhRaipur News In Hindi : Weddings postponed till the situation improves, the...

Raipur News In Hindi : Weddings postponed till the situation improves, the birth anniversary is also canceled, the festival in five days | हालात सुधरने तक टलीं शादियां, जन्मोत्सव भी रद्द, पांच दिन में ही दशगात्र

  • आप भी न लांघें लक्ष्मण रेखा:  आमंत्रण कार्ड बांटने के बाद अब फोन से कार्यक्रम स्थगित होने की दे रहे हैं सूचना

दैनिक भास्कर

Apr 04, 2020, 06:00 PM IST

महासमुंद . लॉकडाउन के दिनों में भांवर की तारीख पड़ने पर ना तो किसी की बारात निकल रही है और ना ही किसी के घर बारात आ रही है, क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बरकरार है और इससे बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा लगाई गई तमाम पाबंदियां भी लागू हैं। हालात सामान्य होने तक तमाम शादियां टल गई हैं। जिन लोगों ने विवाह का आमंत्रण कार्ड बांट दिए हैं वे अपने रिश्तेदारों और स्नेहीजन को फोनकर कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना दे रहे हैं।

छट्ठी, नामकरण, जन्मोत्सव जैसे कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं। मृत्यु होने पर होने वाली काठी-माटी में गिनती के लोग ही पहुंच रहे हैं और दशगात्र कार्यक्रम को 3 या 5 दिन में औपचारिक रूप से सम्पन्न किया जा रहा है। दरअसल इस वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी महाजंग में समाज का हर परिवार, हर व्यक्ति अपना योगदान कर रहा है। लॉकडाउन का पालन करते हुए लोग अपने घरों में हैं। शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक, सार्वजनिक उत्सव आदि पर पाबंदी लगा दी गई है।

बिरकोनी से कल जाने वाली थी बेटे की बारात, परसों था बेटी का फेरा
बिरकोनी निवासी जीवन यादव के यहां 4 अप्रैल से वैवाहिक रस्में शुरू होने वाली थी। उनके पुत्र लोकेश की शादी ग्राम कुंदरु बैकुंठ निवासी श्रीराम यादव की पुत्री देवती के साथ तय हुई है। 5 अप्रैल को लोकेश की बारात प्रस्थान करने वाली थी, लेकिन अब यह बारात कब जाएगी फिलहाल तय नहीं है। जीवन यादव की पुत्री लक्ष्मी का भी पानी ग्रहण होने वाला था। उसकी भी शादी की वैवाहिक रस्में 4 अप्रैल से शुरू होने वाली थी। ग्राम खैरी रोहासी बलौदाबाजार निवासी सराधु राम यादव के पुत्र वसंत यादव 6 अप्रैल को बारात लेकर उनके घर आने वाले थे, लेकिन यह शादी भी टल गई है।

रामनवमी को निकलने वाली थी बारात पर नहीं लांघी लक्ष्मण रेखा 
भोरिंग निवासी बेदन दास मानिकपुरी के पुत्र देवेंद्र दास मानिकपुरी की बारात रामनवमी के दिन ग्राम सारखी कोलर निवासी श्रवण दास मानिकपुरी के घर जाने वाली थी। श्रवन दास की पुत्री किरण का विवाह देवेंद्र दास के साथ होने वाला था। 30 मार्च को वैवाहिक कार्यक्रम शुरू होने वाला था। 2 अप्रैल को बारात प्रस्थान करने वाली थी, लेकिन दोनों परिवारों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खींची गई लक्ष्मण रेखा नहीं लांघने और विवाह कार्यक्रम स्थिति सामान्य होने तक स्थगित रखने का निर्णय लिया। दोनों पक्षों की सहमति से दूसरी तारीख तय की जाएगी।

छट्ठी का निमंत्रण भेजा और अब फोन से कह रहे- अपने घरों में रहें
ग्राम बिरकोनी निवासी भोजराम निषाद के पुत्र ताम्रध्वज निषाद को पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर 21 अप्रैल को छट्ठी जन्मोत्सव कार्यक्रम रखा गया था। ताम्रध्वज के बड़े भाई प्रेरक संतोष निषाद ने बताया कि लॉकडाउन के चलते शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हमने यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। सभी स्नेहीजन को आमंत्रण कार्ड भेज चुके हैं, अब उन्हें फोन कर यह बताना पड़ रहा है कि कार्यक्रम स्थगित हो गया है। हम लॉकडाउन का पालन करते हुए लक्ष्मण रेखा के भीतर हैं, कृपया आप भी अपने घरों के भीतर ही रहें। 

निधन के 5वें दिन सोसायटी अध्यक्ष का होगा दशगात्र 
बिरकोनी सोसाइटी के अध्यक्ष रोहित निषाद का 1 अप्रैल को निधन हो गया। वे ग्राम के पंच भी रह चुके थे तथा अनेक सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रमुख थे। काफी लोकप्रिय होने के बाद भी उनकी अंतिम यात्रा में बहुत कम लोग शामिल हुए। घर परिवार और समाज के जो लोग काठी में शामिल हुए वह भी सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते कार्यक्रम में शरीक हुए। सामाजिक प्रमुखों से विमर्श कर उनके परिजन ने दशगात्र का कार्यक्रम  निधन के पांचवें दिन 5 अप्रैल को रखा है। यह कार्यक्रम भी सादगी के साथ संपन्न किया जाएगा। 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam