रायसेन: जिले के साँची ब्लॉक के ग्राम बागोद में ग्रामीणों की सतर्कता से नकली खाद का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है. ग्रामीणों और प्रशासन ने मिलकर नकली खाद से भरा एक पूरा ट्रक जब्त किया है, जिसे डीएपी (DAP) के नाम पर बेचा जा रहा था.ट्रक में नकली खाद होने का संदेह होने पर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे राजस्व और कृषि अधिकारियों ने जब खाद की जांच की तो वह नकली पाई गई.
ट्रक में लगभग 92 बोरी नकली खाद भरी थी, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. जांच में खाद उर्वरक मानकों पर खरी नहीं उतरने पर, अधिकारियों ने पंचनामा बनाकर खाद सहित ट्रक को जब्त कर लिया. जब्त किए गए सामान को सलामतपुर पुलिस थाने के हवाले कर दिया गया है. अधिकारियों ने आगामी कार्यवाही हेतु पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है और नकली खाद के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है.