दिल्ली, 23 जुलाई, 2025: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि ऐसी खबरें हैं कि राजनाथ सिंह को अगला उपराष्ट्रपति बनाया जाएगा. बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य कैबिनेट मंत्रियों पर वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने का आरोप भी लगाया है.
कल्याण बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “सुनने में आ रहा है कि अब राजनाथ सिंह को उपराष्ट्रपति बनाएंगे.” उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए दावा किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने जगदीप धनखड़ को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया.” बनर्जी के अनुसार, धनखड़ को यह धमकी दी गई थी कि “अगर उन्होंने उस दिन रात 9 बजे से पहले इस्तीफा नहीं दिया तो उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा.
“TMC सांसद ने इस घटनाक्रम की तुलना चुनाव से पहले हुई एक और घटना से की. उन्होंने कहा, “इससे पहले चुनाव से ठीक पहले एक चुनाव आयुक्त ने इस्तीफा दे दिया था.” कल्याण बनर्जी के ये बयान राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा सकते हैं, क्योंकि वे सीधे तौर पर सरकार और संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रहे हैं.