छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को भगवान श्री राम (Lord Rama) का ननिहाल माना जाता है. राम की माता कौशल्या (Kaushalya) का मायका छत्तीसगढ़ में ही है. इतना ही नहीं वनवास के 10 साल भगवान राम ने छत्तीसगढ़ में ही बिताए थे. राम के वनवास काल से जुड़े स्थलों को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रारंभ की गई राम वन गमन पर्यटन परिपथ में पग-पग पर भगवान श्रीराम के दर्शन होंगे. छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम के ननिहाल के रूप में सम्पूर्ण विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है. राम वनगमन परिपथ योजना का औपचारिक शुभारंभ 7 अक्टूबर को चंदखुरी में माता कौशल्या के मंदिर (Chandkhuri Kaushalya Temple) से किया जा रहा है.
Source link
Ram Van Gaman Paripath: कोरिया से सुकमा तक 2260 KM के सफर में हर कदम पर होंगे श्रीराम के दर्शन, देखें PHOTOS
