लंदन, [जुलाई 17, 2025] – महात्मा गांधी की एक बेहद दुर्लभ ऑइल पेंटिंग लंदन में हुई नीलामी में ₹1.7 करोड़ (लगभग £160,000) में बिकी है। इस पेंटिंग की खासियत यह है कि यह एकमात्र ऐसी ऑइल पेंटिंग है जिसे महात्मा गांधी को सीधे देखकर बनाया गया था।
नीलामी करने वाले रियानन डेमेरी ने बताया कि यह कलाकृति पहले कभी नीलामी में नहीं बेची गई थी, जिससे इसकी दुर्लभता और भी बढ़ जाती है।इस पेंटिंग को ब्रिटिश-अमेरिकी कलाकार क्लेयर लीटन ने 1931 में बनाया था। उस समय महात्मा गांधी लंदन में द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग ले रहे थे। लीटन ने उसी दौरान गांधीजी को प्रत्यक्ष रूप से देखकर यह चित्र बनाया था, जो इसे कला और इतिहास दोनों के दृष्टिकोण से असाधारण बनाता है।