- लॉकडाउन में दूसरी बार आरबीआई गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- आरबीआई गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बाजार में तेजी
कोरोना संकट के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) के गवर्नर शक्तिकांत दास कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं. इस खबर की वजह से भारतीय शेयर बाजार ने जबरदस्त छलांग लगाई है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1000 अंक मजबूत होकर 31 हजार 500 अंक के पार कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी करीब 250 अंक की मजबूती के साथ 9,300 अंक तक पहुंच गया.
क्या है वजह
दरअसल, आरबीआई गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस से निवेशकों को कुछ बड़े ऐलान की उम्मीदें हैं. लॉकडाउन में ये दूसरी बार है जब शक्तिकांत दास मीडिया से बात करेंगे. इसके पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 27 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने रेपो रेट में 0.75 फीसदी की भारी कटौती का ऐलान किया था.
इस हफ्ते बाजार का हाल
इस हफ्ते शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा. गुरुवार को सेंसेक्स 222.80 अंक या 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 30,602.61 अंक पर रहा. वहीं निफ्टी 67.50 अंक या 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 8,992.80 अंक पर बंद हुआ.
ये पढ़ें—संभला बाजार, सेंसेक्स 30600 अंक के पार हुआ बंद
– बुधवार को सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 1,346 अंक के दायरे में ऊपर-नीचे होने के बाद अंत में 310 अंक या 1.01 प्रतिशत के नुकसान से 30,379 अंक पर बंद हुआ.इसी तरह, निफ्टी 68.55 अंक या 0.76 प्रतिशत के नुकसान से 8,925.30 अंक पर बंद हुआ.
-वहीं मंगलवार यानी 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर वित्तीय बाजार बंद थे. इस वजह से शेयर बाजार में भी कारोबार नहीं हुआ.
-सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स 469.60 अंक की गिरावट के साथ 30,690.02 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, निफ्टी 118.05 अंक लुढ़ककर 8,993.85 अंक पर बंद हुआ.


