मुंबई। सरकारी नौकरी (Government Recruitment) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दसवीं पास से लेकर आईटीआई (ITI) करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारत की सरकारी क्षेत्र की कंपनी ने दो हजार से ज्यादा पदों के लिए सरकारी भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) में अप्रेंटिस पदों के लिए निकाली गई है। ओएनजीसी के अनुसार 2500 पदों पर आवेदन किया जा सकते हैं। जो भी युवा उम्मीदवार यहां आवेदन करना चाहते हैं, वे कंपनी की अधिकृत वेबसाइट ongcindia.com के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 1 सितंबर, 2023 से आवेदन शुरू हो गए हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 सितंबर, 2023 रखी गई है। इसके बाद भर्ती का रिजल्ट 5 अक्टूबर, 2023 को आएगा। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए B.A / B.Com / B.Sc / B.B.A/ B.E./ B.Tech की डिग्री अनिवार्य रखी गई है। वहीं, डिप्लोमा अप्रेंटिस संबंधित ब्रांच में डिप्लोमा। ट्रेड अप्रेंटिस के लिए किसी भी बोर्ड या संस्थान से 10वीं/12वीं/ITI की परीक्षा पास होना बहुत जरूरी है। अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन योग्यता परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा। अगर किसी भी दो उम्मीदवारों के मार्क्स बराबर रहते हैं तो जिस उम्मीदवार की उम्र अधिक होगी, उस पर विचार किया जा सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सिलेक्टेड ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 9000 रुपये, डिप्लोमा अप्रेंटिस को 8000 रुपये और ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 7000 रुपये तय की गई है। तो आप भी जल्दी कीजिए, आवेदन कीजिए।


