बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इंदौर में कथा करने के लिए आए हुए हैं इस दौरान खास बातचीत करते हुए उन्होंने इंदौर को काफी स्वच्छ और साफ सुथरा बताया साथ ही उनका कहना है कि इंदौर में जिस तरह से नाइट कल्चर चल रहा है वह बंद होना चाहिए साथ ही जगह-जगह जिस तरह से मीट की दुकानें संचालित हो रही है वह कहीं दूसरी ओर चले जाए तो और शुद्ध हो जाएगा, इंदौर को आध्यात्मिक का केंद्र मानते हुए इंदौर की जमकर प्रशंसा भी, वही बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री स्कूल में कलावा और तिलक नही लगाने को लेकर कहा हमें जहा जहा की जानकारी लगती है वहा की सत्य असत्य की पहले पहचान करते है उसके बाद हम कानून कार्रवाई करना उसके बाद हम देश भर में जहां भी सनातन विरोधी विद्यालय संचालित हो रहे हैं उन्हें ठिकाने लगाया जाएगा, तिलक, चंदन,छोटी यह हमारा अधिकार है यह देश बाबर का नहीं रघुवर का है जो भी विद्यालय बंद करेगा उस विद्यालय के लिए हम कानून कारवाई करवाएंगे , वही हिंदू धर्म अपनाने वालों पर जिस तरह से हमले हो रहे हैं उनको लेकर कहना है कि यह मूर्खता है यह बंद करो कानूनी है संविधान है और जो नही मानेगा उसके लिए करणी सेना और बजरंग दल हमारा परिवार है फिर इन लोगों को आगे आना पड़ेगा, वही मतदान को बढ़ावा देने के लिए उनका कहना है कि प्रार्थना करेंगे लोकतंत्र में मतदान काफी महत्वपूर्ण होता है भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान आवश्यक है साथ ही कंबल वाले बाबा को लेकर कहा कि हमको मिला नहीं उनका चैलेंज और जिसको भी खुजली है वह हमारे पास डायरेक्ट आ जाए तुम चलो हमारे साथ जिन्हे टीआरपी बढ़ाने के यह उपाय है सब अपने टीआरपी बढ़ाने के लिए उपाय कर रहे थे उनको सेम टू यू बोलेंगे और यदि खुजली है तो आ जाए मिल लो ,तो वही पॉलीटिकल टॉपिक पर किस तरह की कोई जवाब बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री द्वारा नहीं दिया गया।
कंबल वाले बाबा के चैलेंज को लेकर कहा जिसको भी खुजली है आकर मिल ले , टी आर पी बढ़ाने के हड़कंडे है।


