देशभर के 244 जिलों में माकड्रिल हुई, इसमें मुरैना जिले का नाम नहीं है। लेकिन आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर अंकित अस्थाना व एसपी समीर सौरभ ने बुधवार को बैठक ली। इस बैठक में राजस्व व पुलिस अधिकारी शामिल हुए। कलेक्टर ने कहा, कि मुरैना में माकड्रिल, ब्लैकआउट एवं सायरन बजाने की कोई कार्रवाई नहीं होनी है, फिर भी राजस्व व पुलिस अधिकारी टीम के साथ अलर्ट मोड पर रहें। सभी अधिकारियों पर जिला एवं तहसील कंट्रोल रूम के नंबर मौजूद होने चाहिए। इसके अलावा ब्लाक, तहसील एवं पंचायत स्तर तक संदेश भेजने के लिए व्हाट्सअप ग्रुप अपडेट रहें। उन्होंने स्कूल, कालेज, अस्पताल, विद्युत, मंदिर प्रमुख ब्रिज एवं मोबाईल टावर से लेकर अन्य जरूरी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा से लेकर इमरजेंसी सेवा, स्वास्थ्य सेवाएं 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखने के दिशा निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं। प्रशासन ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर माकड्रिल, ब्लैकआउट, से लेकर किसी भी ऐसे विषय पर टीका टिप्पणी करने से परहेज करे जो देश हित में ना हो साथ ही सभी नागरिक ऐसी अफवाहों से सावधान रहे। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी व्यवस्थायें अधिकारी रखें। शासकीय एवं अशासकीय स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर फर्स्ट किट मौजूद रहें। आवश्यकता पड़ने पर एसडीएम, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ अपने-अपने क्षेत्र के सायरन को चैक कर लें। इसी प्रकार पंचायतों के अलावा नगरीय निकायों की कचरा गाढ़ी में बजाये जाने वाले सायरन को चैक करें।वाली
अंकित अस्ठाना कलेक्टर मुरैना