रीवा पुलिस ने अपने ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने अजगरहा बाईपास पर दो संदिग्ध ट्रकों को रोककर तलाशी ली, जिसमें ₹31 लाख से अधिक कीमत का 448 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके साथ ही, लगभग ₹60 लाख कीमत के दोनों ट्रक भी ज़ब्त किए गए, जिससे कुल ज़ब्त मशरूका ₹91 लाख से ज़्यादा हो गया है।पुलिस ने मौके से दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे कड़ी पूछताछ जारी है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, गांजे की यह खेप ओडिशा से लाई गई थी और तस्कर इसे रीवा व आसपास के क्षेत्रों में खपाने की फिराक में थे। पुलिस अब इस नशे के कारोबार की जड़ों तक पहुंचने और इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। विश्वविद्यालय थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।एडिशनल एसपी आरती सिंह ने इस कार्रवाई की जानकारी दी है।