पापा कहते थे ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह -राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हैरत कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। वे स्पोर्ट बाइक से केंद्र शासित प्रदेश लेह-लद्दाख के दौरे पर गए हैं। राहुल गांधी आज अपनी पार्टी के नेताओं से मुलाकात करने के साथ-साथ लद्दाख की अलग-अलग जगहों पर युवाओं से भी बातचीत कर रहे हैं। राहुल सुबह से ही राइडर लुक में दिखे और पैंगोंग त्सो लेक के लिए रवाना हुए। उनके फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

KTM बाइक और स्पोर्ट्स हेलमेट में राहुल लद्दाख की सड़कों पर बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी लेह में अपने पिता राजीव गांधी की जयंती पर पैंगोंग झील पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। बता दें कि 20 अगस्त 1944 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म हुआ था। कांग्रेस इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है। राहुल गांधी ने इंटाग्राम अपने फोटो शेयर करते हुए लिखा, पैंगोंग झील के रास्ते में.. जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे, यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है.”

इससे पहले राहुल गांधी ने लद्दाख में आरएसएस पर हमला भी बोला। राहुल गांधी ने कहा कि हर संस्थान में आरएसएस अपने लोगों को रख रहा है। राहुल ने कहा कि आरएसएस के लोग ही सब कुछ चला रहे हैं। यहां तक कि अगर आप केंद्र सरकार के किसी भी मंत्री से पूछेंगे तो वे आपको बताएंगे कि असल में वे अपने मंत्रालय नहीं चला रहे हैं, बल्कि आरएसएस द्वारा नियुक्त उनके ओएसडी चला रहे हैं। वही सब कुछ कर रहे हैं।

बता दें कि अनुच्छेद 370 और 35 (ए) समाप्त होने और जम्मू-कश्मीर से अलग होकर नया केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राहुल की यह पहली लद्दाख यात्रा है।
