lifestyle bollywood actress riya sen likes bold dresses
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/8
इस बॉलिवुड हसीना की पहली पसंद हैं बोल्ड कपड़े, हर लुक होता है किलर
ऐक्ट्रेस रिया सेन भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हों, लेकिन अभी भी वह अपनी बोल्ड इमेज के कारण इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इस अदाकारा को बोल्ड स्टाइल फॉलो करना बेहद पसंद है और इसमें फोटो खिंचवाते हुए वह जो अदाएं दिखाती हैं, वे तस्वीरों में भी हॉटनेस का तड़का लगा देती हैं।
2/8
स्पैगटी स्लीव्स ऐंड प्लंजिंग नेकलाइन
रिया के पास ऐसी कई ड्रेसेस हैं जिनमें स्पैगटी स्लीव्स और प्लंजिंग नेकलाइन डिजाइन है। इस तस्वीर में भी वह ऐसी ही एक सिल्वर ड्रेस पहनी देखी जा सकती हैं।
3/8
स्वीटहार्ट नेकलाइन
इस फोटो में रिया डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन की ड्रेस पहनी दिख रही हैं। इस ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में वह काफी हॉट नजर आ रही हैं।
4/8
ब्लैक कलर है पसंद
रिया को ब्लैक कलर बहुत ज्यादा पसंद आता है। ज्यादातर बोल्ड तस्वीरों में उन्हें ब्लैक कलर की ही ड्रेसेस में देखा जाता है। इस फोटो में भी वह इसी कलर की डीप वी नेकलाइन वाली ड्रेस पहनी दिख रही हैं, जो उन्हें गॉरजस लुक दे रही है।
5/8
फिगर फ्लॉन्ट करना पसंद
स्लिम फिगर की मालकिन रिया को अपने सिडक्टिव फिगर को फ्लॉन्ट करना पसंद है। इसे वह जितने कॉन्फिडेंस के साथ करती हैं, वैसा कर पाना सभी के लिए मुमकिन नहीं।
6/8
ब्लैकलेस ड्रेसेस का भी है रिच कलेक्शन
रिया के पास बैकलेस ड्रेसेस का भी अच्छा खासा कलेक्शन है। इनमें उनके पास कलर्स को लेकर भी काफी वरायटी है।
7/8
शॉर्ट ड्रेस के तो क्या कहने
बोल्ड गाउन्स के साथ ही रिया के पास शॉर्ट ड्रेसेस भी काफी हैं। इन्हें ज्यादातर वह बूट्स या फिर हाई हील्स के साथ पहनना पसंद करती हैं।
8/8
कॉर्सेट ऐंड शिमरी ड्रेस
इस तस्वीर में रिया सेन कॉर्सेट स्टाइल ऐंड शॉर्ट शिमरी ड्रेस पहनी देखी जा सकती हैं। ये दोनों ड्रेसेस उनके शानदार फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए परफेक्ट चॉइस हैं।
Source link