नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव की 19 वर्षीय एक छात्रा का शव भोपाल के नारायण नगर में एक किराए के मकान में मिली है। छात्रा जबलपुर के एक प्राइवेट कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रही थी और 9 अगस्त को घर से बिना बताए गायब हो गई थीं जिसकी गुमसुदगी गोटेगाँव थाने में दर्ज़ है। छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है। शव मिलने के बाद, छात्रा के परिजनों ने उसे भोपाल से लाते समय नरसिंहपुर के टट्टा पुल पर चक्का जाम कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें गोटेगांव रवाना किया।लड़की के पिता विनोद चौधरी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि युवती के गायब होने के बाद उन्होंने गोटेगांव थाने में आरोपी के नाम के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया, लेकिन थाना अधिकारी ने रिपोर्ट नहीं लिखी और अपनी मर्जी से रिपोर्ट दर्ज की। उन्होंने आरोपी और अंकिता का मोबाइल नंबर भी थाने में दिया था। बार-बार जानकारी प्राप्त करने पर उन्हें गाली-गलौच और जातिगत अपमान का सामना करना पड़ा।इस मामले में देर शाम गोटेगांव थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी चंदन बघेल को लाइन अटैच किया गया है। गोटेगांव थाने में अंकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जबकि शव मिलने के बाद मामला भोपाल में पंजीबद्ध किया गया है। एसडीओपी मोनिका तिवारी ने परिजनों के आवेदन पर जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।बाइट – भावना मरावी (sdop गोटेगाव)
नरसिंहपुर में किया चक्का जाम, गोटेगांव थाने का एक पुलिसकर्मी लाइन अटैच
