भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने उन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। शुक्ला ने साफ तौर पर कहा कि दोनों खिलाड़ी अभी वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे रोहित और कोहली के संन्यास और फेयरवेल (विदाई) मैच के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने उलटा सवाल किया, “दोनों अभी खेल रहे हैं, तो विदाई की बात क्यों? कोहली बहुत फिट हैं, और रोहित शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आप लोग अभी से चिंता क्यों कर रहे हैं?”
राजीव शुक्ला के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय टीम के ये दोनों प्रमुख खिलाड़ी अभी भी लंबे समय तक वनडे क्रिकेट में अपना योगदान देते रहेंगे। उनके इस बयान ने फैंस को बड़ी राहत दी है, जो लगातार इन दोनों दिग्गजों के भविष्य को लेकर चिंतित थे। कोहली और रोहित भारतीय टीम के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और टीम की सफलता में उनका योगदान अतुलनीय रहा है।