ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के ऐलान के साथ ही यह आधिकारिक हो गया कि रोहित शर्मा अब टीम इंडिया के वनडे कप्तान नहीं होंगे। सेलेक्टर्स ने रोहित को हटाकर युवा ओपनर शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे से वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी है।
गिल अब भारत के 28वें वनडे कप्तान बन गए हैं।कप्तानी गंवाने के बाद, रोहित शर्मा ने अपना पहला बोल्ड स्टेटमेंट दिया है। यह बयान ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे और उस टीम के खिलाफ खेलने के अनुभव को लेकर है।’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना मुझे पसंद है’
रोहित शर्मा ने मुंबई में आयोजित CEAT अवॉर्ड समारोह के दौरान यह बयान दिया। ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने कहा:”मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है।
मुझे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने में मजा आता है।”उन्होंने आगे ऑस्ट्रेलिया में खेलने के अपने लगाव की वजह बताते हुए कहा कि वहाँ के लोग क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं, और इसी वजह से उन्हें वहाँ खेलना बहुत अच्छा लगता है।शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगा।