नई दिल्ली: कांग्रेस की केरल इकाई की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है, जिसके बाद पार्टी के डिजिटल मीडिया सेल के प्रमुख और पूर्व विधायक वी.टी. बलराम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस विवादित ट्वीट के बाद विपक्षी दलों के साथ-साथ कांग्रेस के सहयोगी दलों ने भी हमला बोला था.
यह विवादित पोस्ट जीएसटी से संबंधित थी, जिसे कांग्रेस ने अपने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) अकाउंट पर साझा किया था. पोस्ट में व्यंग्य करते हुए लिखा गया था, “बीड़ी और बिहार, दोनों ‘बी’ से शुरू होते हैं. अब इसे पाप नहीं माना जा सकता.” यह टिप्पणी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए की गई थी.कांग्रेस का तंज केंद्र सरकार के उस हालिया फैसले पर था, जिसमें बीड़ी पर जीएसटी दर को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया था, जबकि सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाकर 40% कर दिया गया था. इस कदम को बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए लिया गया राजनीतिक फैसला माना गया था.
इस पोस्ट के बाद मचे बवाल के चलते वी.टी. बलराम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, ताकि इस मामले को शांत किया जा सके. यह घटना दिखाती है कि सोशल मीडिया पर की गई एक छोटी सी टिप्पणी भी कैसे बड़े राजनीतिक विवाद का कारण बन सकती है.


