अशोकनगर, मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर अपने एक बयान को लेकर मुश्किलों में घिर गए हैं। अशोकनगर में आयोजित कांग्रेस के ‘न्याय सत्याग्रह’ कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और किन्नर समुदाय को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद किन्नर समाज में भारी आक्रोश फैल गया है।
वैष्णव किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर संजना सखी ने विधायक गुर्जर के बयान को समाज की गरिमा के खिलाफ बताते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने विधायक से तुरंत सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है। संजना सखी ने चेतावनी दी है कि यदि साहब सिंह गुर्जर माफी नहीं मांगते हैं, तो किन्नर समाज उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ बड़ा आंदोलन भी करेगा। इस घटना ने एक बार फिर राजनीतिक बयानों की संवेदनशीलता और उनके सामाजिक प्रभावों पर बहस छेड़ दी है।