मॉस्को – रूस से कच्चा तेल खरीदने को लेकर अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले पर रूस ने कड़ा रुख अपनाया है। रूसी विदेश मंत्रालय ने इस अमेरिकी कार्रवाई की तीखी आलोचना करते हुए इसे ‘नव-उपनिवेशवादी एजेंडा’ करार दिया है।रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि यह फैसला राजनीति के चलते आर्थिक दबाव बनाने की एक कोशिश है। मंत्रालय ने आरोप लगाया कि अमेरिका अपने घटते वैश्विक प्रभुत्व को स्वीकार नहीं कर पा रहा है।
बयान में कहा गया है कि दुनिया में अब एक बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था उभर रही है, जिसे अमेरिका मानने को तैयार नहीं है। इस बयान से यह साफ हो गया है कि रूस इस मुद्दे पर भारत के साथ खड़ा है और अमेरिकी दबाव की इस नीति का विरोध कर रहा है।