बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने सुबह की भस्म आरती में भी हिस्सा लिया और नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की आराधना कर उनका आशीर्वाद लिया।
संजय दत्त ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि बाबा महाकाल ने उन्हें यहाँ बुलाया। उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पास शब्दों की कमी है, और उन्होंने आज प्रत्यक्ष रूप से शक्ति का अनुभव किया है। उन्होंने यह भी बताया कि वह कई सालों से महाकाल के दर्शन करने की कोशिश कर रहे थे।