DMRC Recruitment 2020: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) में महाप्रबंधक (रोलिंग स्टॉक) GENERAL MANAGER (ROLLING STOCK) मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा 59 साल निर्धारित की गई है. उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
क्या है ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख?
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2020 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके अवाला इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़े- Sarkari Naukri 2020: 10वीं पास के लिए यहां सरकारी नौकरी का मौका, नहीं होगा एग्जाम
>DMRC Recruitment: दिल्ली मेट्रो परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मेट्रो में एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव पदों के लिए होने जा रही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये परीक्षा मेट्रो में कुल 1,493 रिक्तियों के लिए ली जा रही है. परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर आधारित होगी. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट delhimetro.com से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि मेट्रो ने नियमित एग्जीक्यूटिव श्रेणी में रिक्तियों की संख्या 60 निकाली है, वहीं नियमित नॉन एग्जीक्यूटिव पदों की संख्या 929 निकाली हैं. अनुबंध के आधार पर एक्जीक्यूटिव पदों में 106 रिक्तियां हैं और नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर ये रिक्तियां 398 हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर…
> Indian Railway में 10वीं पास के लिए वैकेंसी, जानें- नौकरी से जुड़े अपडेट्स
Indian Railway Recruitment: भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एक बार फिर बंपर वैकेंसियां निकाली हैं. अच्छी बात यह है कि10वीं पास उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है. दरअसल, ईस्टर्न रेलवे रीजन कोलकाता (Eastern Railway Recruitment 2020) ने ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. जिसके तहत 2792 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. हालांकि इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभी कुछ दिनों का इंतजार करना होगा. RRB की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 14 फरवरी, 2020 से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2020: रेलवे समेत कई विभागों में बंपर वैकेंसी, यहां देखें डिटेल्स
आवेदन शुल्क और योग्यता क्या है?
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. वहीं विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है. उम्र की बात करें तो इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 साल तय की गई है. रेलवे के इन पदों पर आवेदन के लिए जनरल यानी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि SC/ST और महिलाओं को फीस से राहत दी गई है. उनको कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 मार्च से पहले इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर नौकरी से जुड़ी अन्य जानकारी यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन के जरिए ली जा सकती है.


