नई दिल्ली, ब्यूरो। सरकारी नौकरी कौन नहीं पाना चाहता है। अभी ऐसे 12 हजार से ज्यादा पदों पर सरकारी भर्तियों की जानकारी दे रहे हैं, जिनमें सबको नौकरी का मौका मिलेगा। Kirkee Cantonment Board यानी खड़की छावनी परिषद में विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। खड़की छावनी में रजिस्ट्रार, पीडियाट्रिशियन, सहायक चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, एक्सरे तकनीशियन, आशुलिपिक, माली, ड्रेसर, वार्ड आया, वार्ड ब्वॉय, पाउंडकीपर, मजदूर, वॉच मैन, चपरासी, फायरमैन, बढ़ई, मेसन, वायरमैन, सफाई निरीक्षक और स्वीपर एस-1 आदि के पदों पर भर्ती शुरू की गई है। आरोप है कि जिन लड़कियों की हाइट 162 सेमी से ज्यादा होती है उन्हें भी बाहर निकाल दिया जा रहा है। जिसके बाद महिला उम्मीदवारों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। हंगामे की स्थिति को देखते हुए दहिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर किया गया है। सूचना मिल रही है कि फायर ब्रिगेड भर्ती के लिए आई युवतियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लाठीचार्ज में कुछ लड़कियों को चोटें आई हैं। महाराष्ट्र सरकार के अग्निशमन विभाग की भर्ती के तहत मुंबई में भर्ती के दौरान हंगामे की जानकारी सामने आई है। अभ्यर्थियों ने लगाया धांधली का आरोप लगाया है। मामला मुंबई के दहिसर पश्चिम का है। दहिसर में महिला फायर ब्रिगेड कर्मियों की भर्ती को लेकर हंगामा हो गया है। भारतीय इस्पात प्राधिकरण (SAIL) भिलाई ने 120 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी 2023 तक है। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा, 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी, 2023 है। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 683 रिक्तियों को भरना है। राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का लक्ष्य प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कुल 48000 रिक्तियों को भरना है। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाने की सलाह दी जाती है। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से बड़े स्तर पर शिक्षक भर्ती शुरू की गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक स्तर -1 और स्तर -2 भर्ती 2022 के तहत योग्य उम्मीदवारों के लिए राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक आयोजित होने वाली है। सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए, केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों से संबद्ध सरकारी विभागों और सरकार की ओर से संचालित सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में सरकारी नौकरियां हैं। 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के अधीन सरकारी कार्यालय, प्रशासनिक विभागों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकलीं हैं।
Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी की बहार, 10वीं पास से लेकर आईटीआई के लिए मौके


