केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर प्रवास के दौरान जिले के सेमरा डोंगरा, बिला खेड़ी और करैया राय में तीन नए विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास किया।
लगभग ₹7.74 करोड़ की लागत से बनने वाले इन 33/11 केवी और 5 MVA क्षमता वाले उपकेंद्रों को सिंधिया ने अशोकनगर परिवार को दीपावली से पूर्व विकास की नई रोशनी का उपहार बताया।
ये उपकेंद्र 23 गाँवों के हजारों परिवारों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे, जिससे क्षेत्र में प्रगति और समृद्धि आएगी।