झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में एक करोड़ रुपए का इनामी माओवादी केंद्रीय समिति सदस्य सहदेव सोरेन मारा गया है।
तीन बड़े इनामी नक्सली ढेर
सहदेव सोरेन के साथ दो और बड़े इनामी नक्सली भी इस मुठभेड़ में मारे गए हैं:रघुनाथ हेम्ब्रम: जिस पर 25 लाख रुपए का इनाम था।
बिरसेन गंझू उर्फ रामखेलावन: जिस पर 10 लाख रुपए का इनाम था।यह मुठभेड़ कोबरा बटालियन और हजारीबाग पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान के तहत की गई। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं।
फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और नक्सली आसपास छिपा न हो। इस घटना को झारखंड में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।