मुरैना, मध्य प्रदेश: मुरैना पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षक रामबाबू यादव ने अचानक पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफे के बाद, श्री यादव ने पुलिस अधीक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।
शुक्रवार को पुलिस विभाग में तब हड़कंप मच गया जब निरीक्षक रामबाबू यादव ने अपना इस्तीफा पुलिस अधीक्षक को दिया। इस्तीफा देने के बाद, श्री यादव शनिचरा मंदिर पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पुलिस अधीक्षक पर प्रताड़ना और अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह यह सब खुलकर कह रहे हैं, भले ही उनकी जान चली जाए। श्री यादव ने यह भी कहा कि अगर उनका इस्तीफा स्वीकार हो जाता है, तो वह अब काम नहीं करना चाहते हैं और इस तरह की बेइज्जती नहीं झेलना चाहते हैं।
यह भी बताया जा रहा है कि निरीक्षक रामबाबू यादव पहले जौरा थाने के प्रभारी रह चुके हैं। उनके कार्यकाल के दौरान, जौरा के पास अलापुर ग्राम पंचायत की सरपंच के घर डकैती हुई थी, जिसमें बदमाश करीब डेढ़ करोड़ रुपये के गहने और नकदी ले गए थे। संभवतः इसी घटना के बाद उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया था।निरीक्षक के इस कदम से पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं और यह मामला पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।