
पुणे:
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute In Pune) में निर्माणाधीन इमारत में आग (Fire) लगने को घटना को लेकर SSI के सीईओ अदार पूनावाला ( Adar Poonawalla) कहा है कि ‘आग लगने से कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘आप सभी का चिंताओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. अब तक की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आग लगने से किसी की जान नहीं गईं है और न ही किसी को गंभीर चोट आई है. हालांकि इमारत के कुछ फ्लोर को नुकसान पहुंचा है.’इससे पहले NDTV से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि हम इमारत में फंसे एक-दो लोगों में बचाने की कोशिश कर रहे हैं. यह फिलहाल हमारी एकमात्र प्राथमिकता है.उन्होंने कहा था कि आग लगने से हुए नुकसान का अनुमान हम बाद में लगाएंगे, हमारी पहली प्राथमिकता फंसे हुए लोगों को बचाना है.
Thank you everyone for your concern and prayers. So far the most important thing is that there have been no lives lost or major injuries due to the fire, despite a few floors being destroyed.
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) January 21, 2021
यह भी पढ़ें
टीकाकरण के लिए कोविशील्ड के खेपों की आपूर्ति हमारे लिए भावुक क्षण : अदार पूनावाला
गौरतलब है कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट में निर्माणाधीन इमारत में गुरुवार दोपहर को आग (Fire) लग गई. आग लगने से सीरम इंस्टीट्यूम में बनने वाली कोविड-19 वैक्सीन का निर्माण प्रभावित नहीं होगा.सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से विकसित इस वैक्सीन का निर्माण ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश-स्वीडिश फॉर्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के सहयोग से किया जा रहा है.
जिस मंजरी कॉम्पलेक्स में आग लगी, वह वैक्सीन फैकल्टी के स्थान से कुछ मिनट की ही दूरी पर है. भविष्य की महामारियों से निपटने के लिए मंजरी कॉम्पलेक्स में आठ-नौ भवनों का निर्माण किया जा रहा है, इसका उद्देश्य SII की वैक्सीन निर्माण क्षमता को बढ़ाना है. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में सीरम इंस्टीट्यूट का दौरा किया था और वैक्सीन निर्माण की प्रगति का जायजा लिया था.
क्या कोरोना वायरस वैक्सीन के साइड इफेक्ट से डरे हुए हैं लोग


