एशिया कप में भारत के हाथों मिली जबरदस्त हार के बावजूद, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की हेकड़ी कम नहीं हो रही है। खासकर, भारत के खिलाफ मैच के दौरान ‘गन सेलिब्रेशन’ करने वाले बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अपनी इस शर्मनाक हरकत को एक नए निचले स्तर पर पहुँचा दिया है।
बैट पर लगाया ‘गन मोड’ वाला फोटो
हाल ही में, फरहान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की, जिसने विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने अपने क्रिकेट बैट पर अपनी उसी विवादास्पद ‘गन सेलिब्रेशन’ मुद्रा वाली एक तस्वीर लगाई है। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में ‘गन मोड’ लिखा है, जो दर्शाता है कि उन्हें अपनी इस गैर-पेशेवर हरकत पर कोई शर्मिंदगी नहीं है।
हार के बाद भी मिला स्वागत, हो रहे ट्रोल
गौरतलब है कि एशिया कप में भारतीय टीम के हाथों पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद, फरहान का उनके वतन पाकिस्तान में स्वागत किया गया, जिसे लेकर क्रिकेट फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें पहले से ही ट्रोल कर रहे हैं। अब बैट पर गन वाली तस्वीर लगाने की उनकी नई हरकत ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के व्यवहार और खेल भावना पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसके चलते उन्हें ज़बरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। क्रिकेट जगत में इस तरह के इशारों को अक्सर खेल की गरिमा के विरुद्ध माना जाता है।