lifestyle shefali jariwala wears tracksuit with multiple pockets
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/7
शेफाली जरीवाला ने पहने ऐसे कपड़े जिसमें थीं खूब सारी जेब
बिग बॉस में आकर एक बार फिर स्टारडम हासिल कर चुकी शेफाली जरीवाला इन दिनों काफी बिजी चल रही हैं, लेकिन इसके बीच भी वह अपने स्टाइल को टिप-टॉप बनाई हुई हैं। इसके लिए वह एक्सपेरिमेंट भी करने से घबराती नहीं दिख रहीं। अब आप उनके एयरपोर्ट लुक को ही देख लीजिए, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं।
2/7
Raffiné का ट्रैकसूट
शेफाली ने एयरपोर्ट लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए Raffiné ब्रैंड का ट्रैकसूट चुना था।
3/7
ब्लैक ट्रैकसूट पर नियॉन ग्रीन वर्क
यह आउटफिट ब्लैक ऐंड नियॉन ग्रीन कलर की कॉम्बिनेशन की थी। नियॉन ग्रीन कलर को जैकेट से लेकर पैंट्स पर प्रॉमिनेंटली यूज किया गया था।
4/7
राउंड नेक क्रॉप टॉप ने बनाई बात
शेफाली ने इसके साथ ब्लैक राउंड नेक क्रॉप टॉप पहना था, जो swag boutique ब्रैंड का था।
5/7
वन पैंट्स 8 पॉकेट्स
वैसे ट्रैकसूट में सबसे बड़ा अट्रैक्शन का पॉइंट उसकी पॉकेट्स थीं। इसमें एक या दो नहीं बल्कि 8 पॉकेट्स बनाई गई थीं।
6/7
स्टाइलिश लग रही थीं शेफाली
यह मानना पड़ेगा कि शेफाली ने इसे जिस हाई हील्स के साथ तरह कैरी किया था उससे यह हटकर लुक वाली आउटफिट भी उन्हें बेहद स्टाइलिश लुक दे रही थी।
7/7
ब्यूटीफुल लग रही थीं शेफाली
ऊपर से शेफाली का चश्मा और हाथ में मैचिंग ब्लैक पर्स विद चेन स्ट्रिंग उनके लुक को परफेक्ट बनाता दिखा। (फोटो साभार: योगेन शाह और इंस्टाग्राम@shefalijariwala)
Source link