मार्च के वेतन में नहीं होगा भुगतान
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने खाली खजाने को देखते हुए सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता फिलहाल रोका। सभी कर्मचारियों को छठवां एवं सांतवें वेतनमान में क्रमशः 164 प्रतिशत एवं 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता 1जुलाई 2019 से स्वीकृत किया था। इस भत्ते का नगद भुगतान मार्च 2020 के वेतन के साथ करने के निर्देश थे। मप्र वित्त विभाग ने फिलहाल इसे भुगतान पर रोक लगा दी है।
