ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर में दोस्ती की एक ऐसी अजीब मिसाल सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक 16 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बीमार युवक को उसके दो दोस्त ड्रिप लगे होने के बावजूद बाइक पर घुमाते दिख रहे हैं।
यह घटना ग्वालियर के नाका चंद्रवदनी क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, अस्पताल में भर्ती एक युवक ने अपने दोस्तों को फोन करके बुलाया। इसके बाद, उसके दो साथी उसे बीच में बैठाकर सड़क पर निकल पड़े। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक पर पीछे बैठा एक दोस्त बीमार युवक की ड्रिप पकड़े हुए है।
यह तीनों कुछ देर तक बाइक पर घूमने के बाद वापस अस्पताल लौट आए। किसी राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह मामला झांसी रोड थाना क्षेत्र का है, और यह वीडियो अस्पताल और सड़क पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी को उजागर करता है।