सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग को मुंबई में रद्द कर दिया गया है। बांद्रा के मेहबूब स्टूडियो में बनाया गया सेट भी तोड़ दिया गया है। मेकर्स ने यह फैसला फिल्म की विजुअल कंटीन्यूटी को बनाए रखने के लिए लिया है।फिल्म के निर्माता अब सीधे लद्दाख में शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
उनका मानना है कि सलमान खान के लुक में मुंबई और लद्दाख के बीच 30 दिनों का अंतर फिल्म के विजुअल में बदलाव ला सकता है, जिससे कहानी में निरंतरता बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा। यह एक रचनात्मक फैसला है ताकि फिल्म दर्शकों को वास्तविक और प्रामाणिक लगे।