रात के अंधेरे में बाथरूम जाने के दौरान जब सामने बड़ा सा कोबरा फन फैलाए नजर आ जाए, तो भला क्या स्थिति होगी. सोचने भर से रूह कांप उठती है. लेकिन भिलाई के प्रगति नगर में रहने वाले एक परिवार के साथ हकीकत में यह घटना घटी है. दरअसल, रात करीब 3 बजे जब घर के मुखिया बाथरूम जाने के लिए उठे तो उनके सामने कमोड के पास कोबरा सांप बैठा नजर आया.


