पटना: बिहार में 16 दिनों तक चली ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का शनिवार को समापन हो गया, जिसमें विपक्षी एकता का मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ इस यात्रा के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए।
तीनों युवा नेताओं ने एक साथ आकर विपक्षी गठबंधन की एकजुटता का संदेश दिया। इस दौरान अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ खड़े हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘लोकतंत्र के सिपाही, साथ आए तीन भाई!
‘यह यात्रा बिहार के मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। राहुल, तेजस्वी और अखिलेश का एक साथ मंच साझा करना, आगामी चुनावों से पहले विपक्षी दलों के बीच बढ़ती नजदीकियों का संकेत दे रहा है। तीनों नेताओं ने मिलकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और लोकतंत्र को बचाने के लिए मिलकर लड़ने की बात कही।