
स्टार प्लस के शो ‘कसौटी जिंदगी की-2’ में कोमोलिका के अवतार में दर्शकों के दिल का चैन छीन लेने वाली टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर अपने हॉट अवतार की वजह से खबरों में हैं. हिना इन दिनों अपने डेब्यू फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं हिना ने नया लुक ले लिया है जिसके फोटोज उन्होंने सोशल हैंडल पर शेयर किए हैं. हिना का ये नया अवतार उनके फैंस को बेहद ही पसंद आ रहा है. हिना का खूबसूरत अवतार उनके फैंस पर कहर बरपा रहा है. हिना का ये हॉट एंड स्टाइलिश अवतार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसके पहले हिना ने अपनी स्विमसूट वाली तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने इनके साथ लिखा- “हां, मैं वॉटर बेबी हूं, क्योंकि सभी यात्राएं पानी में मुझे बहा ले जाती हैं.



