सागर, मध्य प्रदेश: सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में सोमनाथपुरम कॉलोनी के सामने हाल ही में बनाए गए एक डिवाइडर को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि यह अजीबोगरीब डिवाइडर लगातार हादसों का कारण बन रहा है। पिछले कुछ दिनों में यहाँ चार से ज़्यादा सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
डिवाइडर की खामियां बनीं हादसे की वजह
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क की चौड़ाई कम होने और मोड़ के ठीक आगे यह डिवाइडर बनाया गया है। इसमें कई जगह गैप भी दिए गए हैं और अब तक इस पर कोई रंग नहीं किया गया है, जिससे यह रात के समय या तेज गति से आने वाले वाहनों को ठीक से दिखाई नहीं देता।एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि पिछले 15 दिनों में यहाँ 5 से अधिक हादसे हो चुके हैं। आज एक स्कूटी सवार महिला डिवाइडर से टकराकर घायल हो गई, और पिछले दिनों एक कार सवार वृद्ध को भी गंभीर चोटें आई थीं।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोग सागर प्रशासन और नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि ‘स्मार्ट सिटी’ के नाम पर बनाए गए इस डिवाइडर ने लोगों की जान को खतरे में डाल दिया है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस डिवाइडर को हटाए या इसमें सुधार करे, ताकि भविष्य में होने वाले हादसों को रोका जा सके। फिलहाल, यह देखना बाकी है कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।


