भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने ‘X’ हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने प्रशासन को इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
पड़ोसी राज्यों के साथ तालमेल पर ज़ोर
सीएम डॉ. यादव ने विशेष रूप से नशे के रूप में उपयोग किए जाने वाले ‘कोरेक्स’ सिरप की अवैध बिक्री को नियंत्रित करने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि:पड़ोसी राज्यों के साथ तालमेल बनाकर ऐसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की जाए।
इस तरह के मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्त नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए।यह निर्णय राज्य में युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने और दवाइयों के दुरुपयोग को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब राज्य की पुलिस और संबंधित विभाग इस दिशा में जल्द ही बड़े ऑपरेशन शुरू कर सकते हैं।