जबलपुर, मध्य प्रदेश: जबलपुर के सिम्बोयसिस स्कूल में एक छात्र पर चाकू से हमला किया गया है। यह पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अधारताल थाना क्षेत्र में हुए इस हमले में एक अज्ञात युवक, जिसने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था, ने स्कूल के अंदर घुसकर छात्र पर हमला बोल दिया।
हमलावर ने जैसे ही चाकू से वार किया, मौके पर मौजूद स्कूल स्टाफ और कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने हमलावर के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित छात्र को ही स्कूल से निलंबित (rusticate) कर दिया।जानकारी के अनुसार, छात्र और हमलावर के बीच इंस्टाग्राम पर की गई टिप्पणियों को लेकर बहस हुई थी। इसी से गुस्सा होकर युवक चाकू लेकर स्कूल पहुंचा था। स्कूल प्रबंधन के इस फैसले के बाद, छात्र के परिजन अधारताल पुलिस थाने पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ हमलावर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
हमलावर युवक अधारताल थाना क्षेत्र के सुहागी का रहने वाला बताया जा रहा है। अधारताल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने भी बयान दिया है।