मुंबई। सनी देओल की गदर—2 मूवी पर्दे पर गदर मचा रही है। इस बीच खबर आई है कि सनी देओल ने गदर-2 की सफलता के बाद अपनी फीस 80 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। 10 से 15 करोड़ एक फिल्म के लिए लेने वाले सनी अब आगामी फिल्मों के लिए 25 करोड़ की फीस लेंगे। वहीं, फिल्म विश्लेषकों का मानना है कि सनी भी अक्षय कुमार की तरह फिल्मों के लाभ का प्रतिशत यानि प्रॉफिट शेयरिंग भी लेंगे। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल की पिछले दो दशक में कुछ ही फिल्में हैं, जो सफल रही हैं। गदर-2 को छोड़ दें तो पिछले तीन साल में रिलीज हुई फिल्में चुप और घायल वन्स अगेन थोड़ी बहुत सफल रही थीं। इसके अलावा 2007 की फिल्म ‘अपने’ सेमी हिट करार दी गई थी। यमला पगला दीवाना भी हिट थी।



