छतरपुर, ब्यूरो। मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज गया है। पार्टी ने 39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार दिये हैं। छतरपुर से पूर्व मंत्री ललिता यादव को टिकट दिया गया है। अब वहां पर कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया है। ललिता यादव के खिलाफ बगावत शुरू हो गई है। पूर्व प्रत्याशी अर्चना गुड्डू सिंह के समर्थकों ने शहर के छत्रसाल चौराहे पर प्रदर्शन करके टिकट बदलने की मांग की है। इन कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए ललिता यादव को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध किया है। कार्यकर्ताओं ने मांग रखी है कि अर्चना गुड्डू सिंह को छतरपुर विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी बनाया जाए।
पूर्व मंत्री को टिकट देने का छतरपुर में विरोध, होने लगी नारेबाजी


