मध्य प्रदेश के दतिया शहर मुख्यालय से 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर उनाव बालाजी में रंग पंचमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।मान्यता के अनुसार भगवान सूर्य को पलाश के फूलों का रंग बनाकर एवं फूलों से निर्मित रंग अर्पित कर इस रंग उत्सव पर्व का समापन किया जाता है।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि भगवान सूर्य के मंदिर प्रांगण में भक्त और श्रद्धालु किस तरह झूमते और रंगों में सराबोर होकर आनंदित होते नजर आ रहे हैं, धार्मिक मान्यता के अनुसार, पांच दिवसीय होली का यह पावन पर्व देशभर में जहां उत्साह के साथ मनाया जाता है, वहीं धार्मिक स्थलों पर भी इसे विशेष धूमधाम से मनाया जाता है। स्थानीय भक्तों ने बताया कि इस बार की होली के पावन पर्व पर सूर्य नगरी बालाजी धाम को ब्रज होली का स्वरूप दिया गया है।
वाइट – श्रद्धालु


